जवाबदेही यात्रा पहुंची धौलपुर जिलें के सरमथुरा, नादनपुर और बसेड़ी

बिना जानकारी के खाद्य सुरक्षा सूचि से कटें हजारों लाभार्थी

सरमथुरा, नादनपुर, बसेड़ी – धौलपुर

आज सुचना एवं रोजगार का अधिकार अभियान द्वारा जवाबदेही यात्रा ने 18 वें जिलें में प्रवेश किया. आज यात्रा ने सरमथुरा, नादनपुर और बसेड़ी के बाजार में निकाली जवाबदेही रैली. सभी नुक्कड़ सभाओ में 400 से ज्यादा लोग जुडें. नुक्कड़ नाटक और गीतों द्वारा किया गया लोगों को जागरूक. सरमथुरा और नादनपुरा में लोगो ने लिखवाई शिकायतें. सरमथुरा में आयें लोगों ने बताया की सरमथुरा में हजारों से जयादा खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के नाम काट दिए गए और लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं दी गयी. जिसकी वजह से लोग राशन दूकान के चक्कर काट रहे है. नादनपुर की रहने वाली गुड्डी ने बताया की उसकी पति की मृत्यु दो साल पहले हुई थी और उसके बाद उसने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया परन्तु आज तक पेंशन शुरू नहीं हुई.

जवाबदेही कानून के लिए की पुरजोर मांग

सभा को संबोधित करते हुए सुचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ता निखिल डे ने कहा कि सरकारी लोग अपनी आय और अन्य सुविधाए जनता द्वारा दिए जा रहे करों से ही प्राप्त करते हैं लेकिन जब आम लोग सरकारी दफ्तरों में जाते हैं तो वहां कुर्सियां खाली और कर्मचारी नदारद पाते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वोट देकर हम सरकार में बिठाते हैं वही लोग सत्ता में आने के बाद हमारी सुनवाई नहीं करते तो फिर इस ढाँचे का क्या मतलब है? उन्होंने जोर देकर कहा कि अब जनता को सब संकोच छोड़कर सरकारी तंत्र की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक मज़बूत कानून की मांग का बिगुल बजाना होगा और जब तक ये कानून न लाया जाये तब तक इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कमर कसनी होगी.

यात्रा से जुड़े मुकेश गोस्वामी ने कहा कि जवाबदेही यात्रा मजदूर और किसानों के हितों के लिए निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है और किसानो को फसल का पूरा दाम नहीं मिल रहा है. इसलिए अपने अधिकारों के लिए सभी मजदूरों और किसान भाई बहिनों को एकता करनी होगी और एक मज़बूत जवाबदेही कानून की मांग करनी होगी.

इस मांग को लेकर सभी जगह लोगों ने पर्दों पर हस्ताक्षर एवं जवाबदेही कानून की मांग लेकर अभियान के साथ जुड़ने की इच्छा जतायी. बसेड़ी की सभा में सेकड़ो महिलाओ ने यात्रा का समर्थन. सभा में उपस्थित अनेकों महिलाओ ने कहा की उनके नाम खाद्य सुरक्षा सूचि से काट दिए गए है.

जवाबदेही यात्रा की ओर से मुकेश गोस्वामी ने बताया कि कल दिनांक 27 जनवरी, 2016 को यात्रा बाड़ी, कंचनपुर, सफैऊ और धौलपुर में पहुंचेगी.

निखिल डे, शंकर सिंह, संजय शर्मा, शिव नयाल, मुकेश, कमल, अमित, रजत एवं अन्य यात्रा के साथी

सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से

संपर्क – निखिल डे- 94140041809414004180 मुकेश- 468862200, कमल –94134572929413457292, अमित -0987352210409873522104, हरिओम94138317619413831761

फ़िरोज़ खान
मीडिया कॉडिंनेटर
एच एम् आर सी बारां ।

http://m.timesofindia.com/india/PM-sees-in-Chhattisgarhs-Radio-Bultoo-an-example-worth-emulating-for-farmers/articleshow/50702160.cms