20160203234646 (2)

जवाबदेही यात्रा ने की दौसा जिले के बांदीकुई और सिकंदरा में सभाएं, यात्रा को मिल रहा है लोगों का

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा 1 दिसंबर को जयपुर से शुरू की गई 100-दिवसीय राज्य-स्तरीय जवाबदेही यात्रा पिछले 65 दिन से राजस्थान के विभिन्न जिलों में जवाबदेही कानून की अलख जगाते आज के हलेना में पहुंची. हलेना के बाज़ारों में रैली निकालने के बाद यात्रा टीम ने हलेना बाज़ार तथा पंजाब नेशनल बैंक के सामने नुक्कड़ सभाएं की.

0 comments
20160203234533

हलेना से भरतपुर को अलविदा कहती दौसा पहुंची जवाबदेही यात्रा

भरतपुर के हलेना में स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय श्री गिर्राज सिंह निडर के स्मारक से एक रैली के रूप में जब ‘जवाबदेही यात्रा जवाब मांगे रे! थे बोलो क्यूँ नी रे!’ और ‘चोरीवाडो घणों हो गयो रे, कोई तो मुंडे बोलो’ जैसे गीतों के साथ जवाबदेही यात्रा की टीम निकली तो देखने वालों का ताँता लग गया. हर कोई यही जानना चाह रहा था

0 comments
20160203234533

कल होगा जयपुर में विरोध प्रदर्शन

आज यात्रा का 21 वां जवाबदेही मेला दौसा में लगा. यात्रा ने पहले कलेक्ट्रेट से सोमनाथ चोराहे तक रैली निकालकर नुक्कड़ सभा की. नुक्कड़ सभा में लगभग 250 लोगो ने हिस्सा लिया. सभा में शंकर सिंह ने चोरी वार्डों घनो हो गयो रे गीत गाकर लोगों को सरकारी विभागों में हो रही भ्रष्टचार के प्रति जागरूक किया.

0 comments