प्रेस विज्ञप्ति | 28.01.2016
जवाबदेही यात्रा पहुंची बाड़ी, कंचनपुर और सैपुउ
कल लगेगा धौलपुर में जवाबदेही मेला
बाड़ी, कंचनपुर, सैपउ – धौलपुर
आज सुचना एवं रोजगार का अधिकार अभियान की तरफ से निकली जा रही प्रदेश स्तरीय जवाबदेही यात्रा 59 वें दिन 19 वे जिले धौलपुर के बाड़ी, कंचनपुर और सैपउ पहुंची. यात्रा ने सभी जगह बाजार में रैली निकाली और नुक्कड़ सभाएं की. कंचनपुर और सैपउ में हुई सभा में 300 से ज्यादा महिलाओ शामिल हुई और यात्रा का समर्थन किया.
सभा को सम्भोधित करते हुए हैदराबाद से आई सौम्य किदम्बी ने कहा की सरकार की जवाबदेही तंत्र ठीक नहीं होने से महिलाओ पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता.अनेको एकल महिलाओ का राशन और पेंशन रुका हुआ. अगर राशन पूरा और समय पर नहीं मिलें तोह गरेलूं महिलाओ को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. इसलिए सभी महिलाओ को एक जुट होकर जवाबदेही कानून की मांग को लेकर आवाज़ उठानी होगी.
जवाबदेही कानून की पुरजोर मांग
सुचना एवं रोजगार का अधिकार अभियान से जुड़े निखिल डे ने कहा कि सरकार लोगों के लिए बनी है और लोगों द्वारा चुकाए गए कर से ही सरकारी करमचारियों की मोटी मोटी तनख्वा मिल रही है. गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में जा रहे और अमीरों के बच्चे प्राइवेट और कान्वेंट स्कूल में जातें है. इसलिए हमें ऐसी निति अपनानी होगी जिसमे सभी सरकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के बचे सरकारी स्कूलों में जायें. उन्होंने बताया की जवाबदेही यात्रा 18 जिलों में होकर आई है और सभी जगर एक जैसी स्थिति है. गरीबो और वंचितों के नाम राशन और पेंशन से काटें जा रहे है. हमें ऐसा जवाबदेही कानून बनाना होगा जिससे सरकारी करमचारियों की जवाबदेही तय हो सके. जिसमे कोई सरकारी कर्मचारी जनता का काम समय पर नहीं करें तो उनपर जुर्माना लगें.
उठाई किसानो और मजदूरों की आवाज़
सभा को संबोधित करते हुए यात्रा से जुड़े मुकेश गोस्वामी ने कहा कि सरकार करमचारियों के लिए 7 वेतन आयोग बना दिए परन्तु मजदूरों के लिए आजादी के बाद एक भी मजदूरी आयोग नहीं बनाया है. यहाँ तक कि मजदूरों को सरकार द्वारा तय की गयी न्यूनतम मजदूरी भी पूरी नहीं मिलती. उन्होंने साथ में कहा कि किसान जब बाजार में फसल बेचता है तो उसका उत्पीडन होता है और उसे उसकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है, मूल्य निर्धारण के लिए कोई आयोग नहीं बनाया है. इसके लिए उन्होंने एक जवाबदेही कानून बना कर लागू किये जाने की मांग उठाई।
सभा में उपस्थित लोगों ने यात्रा का समर्थन किया और जवाबदेही कानून की पुरजोर मांग की. लोगों ने यात्रा को जन सहयोग भी दिया और यात्रा की ओर से करवाए जा रहे पर्दें पर हस्ताक्षर किये और इस अभियान से जुड़ने हेतु अपना नाम और संपर्क भी दिया.
कल होगा धौलपुर जिला मुखालय पर जवाबदेही मेला
प्रदानं संस्था के ऋषि पाठक ने बताया कि कल दिनांक 29 जनवरी, 2016 को धौलपुर में जिला कलक्ट्रेट के पास सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जवाबदेही मेला लगाया जायेगा जिसमें धौलपुर जिले के विभिन्न उपखंडों के लोग अपनी शिकायतें लेकर आयेंगे और यात्रा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर जवाबदेही और शिकायतों के निपटारे की मांग करेगा.
निखिल डे, शंकर सिंह, संजय शर्मा, शिव नयाल, मुकेश, कमल, अमित, रजत एवं अन्य यात्रा के साथी
सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से
संपर्क – निखिल डे- 94140041809414004180 मुकेश- 468862200, कमल –94134572929413457292, अमित -0987352210409873522104, हरिओम94138317619413831761
फ़िरोज़ खान
मीडिया कॉडिनेटर
एच एम् आर सी बारां ।
Leave A Comment