प्रेस विज्ञप्ति | 05.03.2016
जवाबदेही यात्रा निकली जयपुर की तरफ
अरुणा रॉय ने किया यात्रा का हौसला बुलंद
(कोठडी, हरमाड़ा) अजमेर, जयपुर
आज यात्रा ने 96 वें दिन कोठडी और हरमाड़ा में की सभाएं. कोठडी में यात्रा ने पंचायत के सामने नुक्कड़ सभा की. साथ ही स्कूल के बच्चो को भी किया जागरूक. हरमाड़ा में वरिष्ठ समाजसेवी अरुणा रॉय ने सभा को सम्भोधित किया.
जवाबदेही यात्रा की हरमाड़ा सभा में अरुणा रॉय ने कहा की सरकारी कर्मचारी हजारों और लाखों में वेतन ले रहा है और काम पूरा नहीं करता है फिर भी उनको जुरमाना नहीं देना पड़ता परन्तु अगर मजदुर अपना काम पूरा नहीं करता तो उसकी मजदूरी कटती है. यह असामनता को लेकर ही जवाबदेही यात्रा निकली है जिसमे अगर कोई सरकारी कर्मचारी अपना काम पूरा नहीं करें और रिश्वत मांगे तो उस पर जुरमाना लगें.
अभियान से जुड़े शंकर सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा कि गरीबो को सरकारी दफ्तरों में चक्कर क्यों काटने पढ़ रहे. यह सवाल पूछते हुए यह यात्रा ने 32 जिलों में जाकर लोगों को जवाबदेही काननों की मांग को लेकर बताया और जिसके लिए लोगो का पूर्ण समर्थन मिला. सभी जिलों में सरकारी विभाग में हो रहे भ्रस्टाचार से लोग परेशान है और सख्त जवाबदेही कानून की मांग कर रहे है.
यात्रा में जुडी हरमाड़ा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच नौरती बाई ने कहा कि जवाबदेही कानून आने से सरकारी करमचारियों की अपने काम के प्रति एक जवाबदेही तय होगी जिससे गरीबों और कमजोर वर्ग को एक ताकत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा की राजस्थान की जनता जवाबदेही कानून की पुरजोर मांग कर रही है और जनता ही यह सरकार बनाती है. इसलिए सरकार में बैठे जन प्रतिनिधियों को यह कानून लाना ही पड़ेगा.
अभियान से जुड़े कमला टांक ने कहा कि 7 वां वेतन अयोग के बाद सरकारी करमचारियों का वेतन दोगुना हो जायेगा परन्तु लोगो के प्रति काम की जवाबदेही का कोई तय नियम नहीं बने है. इसलिए यहाँ यात्रा एक जवाबदेही मसौदा लेकर निकला है. जिसका समर्थन पुरे राजस्थान में किया गया है.
उल्लेखनीय है की यात्रा 1 दिसम्बर 2015 को जयपुर से रवाना हुई थी और अभी अपने अंतिम पड़ाव जयपुर की तरफ बढ़ रही है. जवाबदेही कानून की मांग को लेकर 10 मार्च को एक बड़ा प्रदर्शन होगा. कल यात्रा 97 वें अंतिम जिला जयपुर में प्रवेश करेगी. जवाबदेही यात्रा से जुड़ने के 76763070907676307090 पर मिस कॉल कर सकते है.
सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से
संपर्क – निखिल डे- 94140041809414004180 मुकेश- 468862200, कमल –94134572929413457292, अमित -0987352210409873522104, हरिओम94138317619413831761
फ़िरोज़ खान
मीडिया कॉडिनेटर
एच एम् आर सी बारां ।
Leave A Comment