प्रेस विज्ञप्ति

26.01.2016

जवाबदेही यात्रा पहुंची नंगल शेरपुर और हिंडोन

बच्चो ने गाया ‘चेलेगी थैलै में पट्टी’

आज सुचना एवं रोजगार का अधिकार अभियान द्वारा चलायी जा रही जवाबदेही यात्रा 56 वें दिन नंगल शेरपुर होते हुए हिंडोन पहुंची. नंगल शेरपुर में यात्रा की ओर से नीरज मेमोरियल स्कूल, जगदम्बे मंदिर चोराहा और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सभाएं की. उसके बाद हिंडोन में यात्रा ने बाजार में रैली निकालकर बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा की. स्कूलों में हुई सभाओ में बच्चों ने मिलकर चेलेगी थैलै में पट्टी गाना गाया.

अभियान से जुड़े निखिल डे ने कहा की आज भाता का 66 वां गणतंत्र दिवस है पर आज भी गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में जातें है और सरकारी कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों के बच्चे प्राइवेट एवं कान्वेंट स्कूलों में जाते हैं. हमें इस ढांचे को बदलना होगा और अगर सरकारी स्कूल और अस्पतालों की दशा सुधारनी है तो सरकारी करमचारियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बच्चों और घरवालों को सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भेजना होगा. तभी हमारे सरकारी स्कूल और अस्पताल सुधर सकते है.

यात्रा की सर्वेक्षण दल को उप स्वास्थ केंद्र मिला जर्जर हालत में

जवाबदेही यात्रा सर्वे टीम ने आज उप स्वास्थ्य केंद्र और आगनवाड़ी नांगल शेरपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालघाट का अवलोकन किया. यात्रा की सर्वे टीम के सदस्य कमल टांक ने बताया की उप स्वास्थ्य केंद्र नांगल शेरपुर जर्जर अवस्था में है जिसकी वजह से उप स्वास्थ्य केंद्र को किराये के मकान में चलाया जा रहा है. इस वजह से गाँव के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए पंचायत द्वारा जिला चिकित्सयालय अधिकारी को शिकायात भी की जा चुकी है. परन्तु पिछले एक साल से कोई सुनवाई नहीं हो रही है, नांगल शेरपुर आगनवाड़ी केंद्र सुबह 11 बजे बंद पाया गया. जिसको आशा सहयोगनी द्वारा खुलवाया गया. आज 26 जनवरी के उपलक्ष्य में पोषाहार ना दे कर स्कूल के बच्चो के साथ भेज दिया गया. आंगनवाडी में बच्चो को तोलने की मशीन खराब पायी गयी और सुखा पोषाहार भी सादा थैली में दिया जा रहा है जिस पर उस पोषाहार से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं लिखी थी. साथ ही टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालघाट में पाया 26 जनवरी के कारण अस्पताल 11 बजे बंद हो जाता है व डॉक्टर सुमेर गुप्ता बुलाने पर आपातकालीन सेवाएँ देने आते है लोगो से पूछने पर पता चला की 11 बजे बाद डॉक्टर अपने सरकारी आवास पर मरीजो को देखते है जसकी फीस 200 रूपये प्रति मरीज ली जा रही है. टीम के सदस्यों के सामने ही डॉक्टर ने बाहर से दवाईया‘ मंगवाई और उनके अनुसार मरीजों का कहना है की निशुल्क सरकारी दवाई असर नहीं करती है.

जवाबदेही यात्रा कल धोलपुर जिले के सर मथुरा में पहुचेगी

जवाबदेही यात्रा की ओर से मुकेश गोस्वामी ने बताया कि कल दिनांक 27 जनवरी, 2016 को धोलपुर जिलें के सर मथुरा में जवाबदेही यात्रा पहुचेगी जहाँ रैली एवं नुक्कड़ सभा और शिकायतें लिखी जाएँगी.

निखिल डे, शंकर सिंह, आदेश भाई, राजेश शर्मा, प्रेमसिंह, शिव नयाल, मुकेश, कमल, अमित, रजत एवं अन्य यात्रा के साथी

सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से

संपर्क – निखिल डे- 9414004180, 9414004180, मुकेश- 9468862200, 9468862200, कमल – 9413457292, 9413457292, अमित -098735221040, 9873522104, हरिओम94138317619413831761

फ़िरोज़ खान
मीडिया कॉडिंनेटर
एच एम् आर सी बारां ।