प्रेस विज्ञप्ति
09.01.2016
जवाबदेही यात्रा पहुंची कोटा के सुलतानपुर, मंडवरा और बरोड़
बंजारा, गाड़िया लुहारों और गरीबों को नहीं मिल रहा राशन और इंदिरा आवास का लाभ
बूंदी जिले के तालेडा में सभा करते हुए जवाबदेही यात्रा ने कोटा में अपना पड़ाव किया. सुलतानपुर में बंजारा बस्ती में टेंट की झोपड़ियों और तंगहाली में रहने के बावजूद राशन और आवास योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है.
बंजारा समुदाय की कमला बाई ने बताया उसके घर में 5 सदस्य है. उसका परिवार टेंट की झोपडी में पिछले 50 साल से रह रहा है. उसके पास ऐ पी ल राशन कार्ड है और खाद्य सुरक्षा सूची में चयनित न होने की वजह से उसके परिवार को गेहू नहीं मिलता. वह पंचायत में अपनी समस्या लेकर गयी परन्तु उसकी सुनवाई नहीं हुई. इतने सालो से रहने के बावजूद भी कमला के पास ना ही घर और बिजली एवं पानी का कनेक्शन नहीं है जबकि वह खाध्य सुरक्षा में स्वतः शामिल किये जाने वाले प्रावधान के अंतर्गत आती है.
सुल्तानपुर में आये लोगो ने बताया की उनके राशन दूकान का वितरक राशन कार्ड पर एंट्री नहीं करता है. राशन डीलर द्वारा मुस्लिम परिवारों और मुस्लिम विधवाओं को गेहू नहीं दिया जा रहा है जबकि राजस्थान सरकार का ही आदेश है की एकल महिलाओं को राशन के लाभ से वंचित नहीं रखा जा सकता है.
ऐसे ही गरीबी से लाचार एक परिवार बरोड में मिला जो कोटा रोड पर रह रहा है. उनका आधार कार्ड और बैंक में खाता खुलने के बावजूद भी उनका राशन कार्ड नहीं बना है. कई बार आवेदन भरा है लेकिन प्रशासकीय देरी और सरकारी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उनको राशन से वंचित रखा जा रहा है.
बरोड़ में एकल नारी शक्ति संगठन से जुडी चन्द्रकला शर्मा ने कहा कि एकल बहनें कई महीनों से पेंशन के लिए भटक रही हैं और बैंक में जवाब मिलता है कि अभी नहीं आई है, बैंक वाला बाबु कभी संतुष्तीपूर्ण जवाब नहीं देता है यदि पेंशन मिलने में देरी हो तो उन्हें मुआवजा दिया जाये और देरी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही फिक्स हो उन पर जुर्माना लगाया जाये.
यही स्थिति सुल्तानपुर के एक गाडिया-लुहार परिवार की है जो सड़क पर रह रही है. परिवार से दाखू बाई ने शिकायत दर्ज की कि उनकी बेटी जो एकल महिला हैं, को गेहू नहीं दिया जा रहा है. सरकार के मापदंड़ों का उल्लंघन यहाँ भी नज़र आया क्योंकि गाडिया-लुहार समुदाय से और एकल महिला होने के बावजूद भी राशन नहीं दिया जा रहा है.
यह यात्रा सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान द्वारा निकाली जा रही है. एक पुख्ता जवाबदेही कानून की मांग को लेकर चलाये जा रहे इस अभियान में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. प्रदेश के 12 जिलों में जाने के बाद अब यह यात्रा कोटा जिले के विभिन्न ब्लॉकों में जा रही है.
निखिल डे, शंकर सिंह, मुकेश, कमल, अमित, हरिओम एवं अन्य यात्रा के साथी
सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से
संपर्क – निखिल डे- 9414004180 मुकेश- 468862200, कमल –9413457292, अमित -09873522104, हरिओम9413831761
Leave A Comment