गओंव की महिलाओं ने बताया की वीरपुर में आदिवासी और भील समाज के लोग रहते हैं. इनमें से 80% के पास APL राशन कार्ड है, 10% BPL व स्टेट BPL और 10% अंत्योदय कार्ड हैं.
APL वाले राशन कार्ड पर तो गेहूँ मिलता ही नहीं परंतु 1 साल से अंत्योदय राशन कार्ड पर भी राशन नहीं मिल रहा है. जो कच्ची बस्ती में रह रहे हैं उनकेपास तो BPL कार्ड है लेकिन जिनकी स्थिति ठीक है वो BPL कार्ड लेकर बैठे हैं. इन्होंने यहाँ काम कर रहे संस्था, वागड़ मज़दूर किसान संगठन, डूंगरपुर, के पास जा अपनी समस्या भी बताई थी. संस्था पूरी तरह से जनता के साथ है.
वॉर्ड नं. 5 व 7 के राशन डीलर, परश कलाल, है. जब ग्राम पंचायत में से कोई भी पंचायत में जाकर सचिव से राशन के बारें में पूछता है तो सचिव उन्हें डराता है धमकाता है. हर बार कोई कार्ड, सील, फॉर्म आदि का हवाला देकर भगा देता है.
Leave A Comment