भीलवाडा में यात्रा का भव्य स्वागत  

हमीरगढ़, भीलवाडा,

राज्य स्तरीय जवाबदेही यात्रा आज चित्तोडगढ से रवाना हकर गंगरार होते हुए हमीरगढ़ पहुंची ,जहाँ पर एक नुक्कड़ सभा की गयी . सभा में लोगों ने यात्रा की मांगों का समर्थन व सहयोग दिया और लोगों ने स्वयं भी बात रखी और कहा कि हम सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के काम नहीं करने से तंग आ चुके हैं और हर कोई आज एक थैली में कागज डालकर ले जा रहे हैं लेकिन उनके ना तो काम हो रहा है और केवल कार्ड पर कार्ड बनाये जा रहे हैं.

सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान के निखिल डे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी मोटी तनख्वाह लेने के बाद भी इनकी कोई जवाबदेही नहीं है, जिस प्रकार एक मजदूर के लिए काम निर्धारित होता है औ काम नहीं करने पर उसके पेनल्टी लगती है उसी प्रकार इन कर्चारियों औ अधिकारियों का जॉब चार्ट बने और काम नहीं कने पर इनके ऊपर जुर्माना लगाया जाये. जो लोग रिश्वत मांगे उन्हें तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए. हमीरगढ़ नुक्कड़ सभा में शंकर सिंह ने कहा कि बूढ़े-बूढ़े लोग पेंशन के लिए भटक रहे है ,उन्हें समय पर पेंसन नहीं मिल पा रही है .

जवाबदेही यात्रा का भीलवाडा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया

गंगरार हो कर हमीरगढ़ में सभा करने के पश्चात भीलवाड़ा पंहुचने पर जवाबदेही यात्रा का अम्बेडकर सर्कल पर मजदूर किसान शक्ति संगठन से जुडे सामाजिक कार्यकर्त्ता भंवर मेघवंशी, महिला एवं बाल चेतना समिति की अध्यक्ष तारा अहलुवालिया ,राकेश शर्मा ,सुनीता गुप्ता ,शांता नुवाल तथा शामलाती भूमि सुरक्षा समिति के कार्यकर्ता हरनाथ सिंह ,सुरेश पराशर, हीरा लाल बलाई इत्यादि की अगुवाई में भव्य स्वागत किया.

एक पुख्ता जवाबदेही कानून की मांग को लेकर चलाये जा रहे इस अभियान में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दस जिलों में जाने के बाद अब यह यात्रा भीलवाडा जिले में पहुँच चुकी है जहाँ से यात्रा विभिन्न ब्लॉकों में जाएगी.

यात्रा की ओर से भंवर मेघवंशी ने जानकारी दी कि यात्रा कल भीलवाडा से शुरू हो कर मांडल, करेडा और आसीन्द जायेगी, जहाँ पर नुक्कड़ सभाएं और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे .

निखिल डे, भंवर मेघवंशी, तारा अहलुवालिया, शंकर सिंह, मुकेश, कमल, हरीओम, अमित तथा अन्य साथी

सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान, राजस्थान की ओर से

संपर्क – निखिल डे –9414004180, भंवर मेघवंशी 9571047777 कमल 9413457292 ,

मुकेश – 9468862200 अमित -09873522104 हरीओम 9413831761