जवाबदेही यात्रा की नुक्कड़ सभाएं और सवाईमाधोपुर में जवाबदेही मेला संपन्न
प्रेस विज्ञप्ति 22 जनवरी

सवाईमाधोपुर,

आज जवाबदेही यात्रा का 53 वां दिन है, यात्रा की ओर से बाजार में रैली निकली. इसके साथ ही स्टेशन चोराहा और सब्जी मंडी में नुक्कड़ सभाएं की. सभाओं में 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया. सभा को संबोधित करते हुए अभियान से जुड़े शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ये यात्रा और इसमें जुड़ने वाले लोग जन जाग्रति का काम कर रहे हैं और इस यात्रा का मकसद साफ़ है कि जो सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और नेता काम नहीं करते उनकी पगार काटी जाये और जिनका काम नहीं हो रहा है उनको मुआवजा दिया जाये. साथ ही उन्होंने जानकारी दी की आम नागरिक की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है लोग राशन पेंशन और नरेगा की मजदूरी के लिए दर दर भटक रहे है। इन जरूरतमंद लोगों की सुनवाई हो और उनकी शिकायत पर कार्यवाही हो। इस हेतु यह 100 दिन की यात्रा निकल रही है जो की सभी 33 जिलों में जायेगी।

सभा में उपस्थित रावतराम ने कहा कि देश की सरकारों ने कर्म्चारियोंन और अधिकारीयों के लिए 7वेतन आयोग बनाये लेकिन मजदूरों के लिए एक भी मजदूरी आयोग नहीं बनाया है और राज्य में पहला मजदूरी आयोग बनाने की मांग की.

सब्जी मंडी चौराहे पर की गई नुक्कड़ सभा में चौथ के बरवाडा के लाखनपुर गाँव से आई अनीता देवी वैरबा ने अपनी कहानी बयां की जिसमें उसने बताया कि उसके पति की मौत हुए 8 महीने हो गए आज तक तीन बार आवेदन किया लेकिन आज तक विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है. इसी प्रकार सभा में उपस्थित लोगों ने बताया कि नरेगा में मजदूरी बहुत कम दी जा रही है और वृद्ध और विधवा पेंशन के लिए बहुत चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

सभा में उपस्थित लोगों ने यात्रा का समर्थन किया और जवाबदेही कानून की पुरजोर मांग की. लोगों ने यात्रा को जन सहयोग भी दिया और यात्फ्रा की ओर से करवाए जा रहे वैनर पर हस्ताक्षर किये और इस अभियान से जुड़ने हेतु अपना नाम और संपर्क भी दिया. कल दिनांक 23 जनवरी को यात्रा सूरवाल, मलारनाडूंगर होते हुए गंगापुर जाएगी.

निखिल डे, शंकर सिंह, आदेश भाई, हरिप्रसाद योगी, मुकेश, कमल, अमित, हरिओम, रजत एवं अन्य यात्रा के साथी
सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से

संपर्क –निखिल डे-94140041809414004180, मुकेश- 468862200, कमल –

94134572929413457292, अमित -0987352210409873522104, हरिओम 94138317619413831761

( फ़िरोज़ खान )
एच एम् आर सी बारां