प्रेस विज्ञप्ति | 30.01.2016
जवाबदेही यात्रा ने अपने 20वें जिले भरतपुर में किया प्रवेश; रूपवास, रूदावल और बयाना में की सभाएं
रूपवास, रूदावल, बयाना (भरतपुर) राजस्थान
1 दिसंबर को जयपुर से शुरू हुई जवाबदेही यात्रा ने आज भरतपुर जिले में प्रवेश किया. रूपवास में कृषि मंडी से लेकर रेलवे फाटक तक एक रैली निकालकर यात्रा टीम ने गीतों और नारों से कस्बे को गुंजायमान कर दिया. रेलवे फाटक के पास यह रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई. सभा को संबोधित करते हुए सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह ने कहा कि आज ज़रुरत है सवाल पूछने की और जवाब मांगने की. उन्होंने कहा कि जो सरकारी तंत्र जनता की सेवा के लिए बनाया गया वही आज जनता के शोषण का सबसे बड़ा कारण बन गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आखिर इतनी मोटी तनख्वाहें और अन्य सुविधाओं के बावजूद जब सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपना काम ठीक से न करे और रिश्वत भी मांगे तो फिर ऐसे में इस सरकारी तंत्र का क्या मतलब है? यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक ऐसे जवाबदेही कानून की मांग कर रही है जिसमें ठीक से न काम करने वाले कर्मचारिओं पर पेनल्टी लगे और साथ ही भ्रष्टाचारियो पर भी ठोस कार्यवाही हो. यहाँ हुए एक नुक्कड़ नाटक के बाद उपस्थित दर्जनों लोगों ने एक स्वर में जवाबदेही कानून बनाने की मांग का समर्थन किया.
रूदावल में मिला यात्रा को भरपूर समर्थन
रूपवास के बाद यात्रा रूदावल पहुंची और एक रैली निकालकर लोगों को यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताया. यहाँ हुई एक सभा में सूचना का अधिकार मंच जयपुर के मुकेश गोस्वामी ने कहा कि सरकारें बहरी हो चुकी हैं और सत्ता में बैठे लोग अपने अहंकार में चूर होकर जनता से विमुख हो गए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे वो सरकारी विद्यालय हों या अस्पताल या फिर नरेगा में चलने वाले काम ये सब तभी ठीक से चल सकते हैं जब जनता अपने अधिकारों को समझकर इन्हें ठीक से चलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाये. उन्होंने कहा कि अगर लोग उठ खड़े हों तो कोई भी सरकार उनकी बात को अनसुना नहीं कर सकती. उन्होंने उपस्थित जनता को जवाबदेही कानून की मांग के समर्थन में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और साथ ही यह भी बताया कि यात्रा के 100 दिन पूरे करने के बाद 10, मार्च, 2016 को जयपुर में एक राज्य-स्तरीय अधिवेशन किया जायेगा जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग जुड़ेंगे.
यात्रा से जुड़े कमल टांक ने बताया कि यात्रा आज बयाना में कार्यक्रम कर रात्रि विश्राम करेगी. उन्होंने बताया कि यात्रा कल नदबई और कुम्हेर जाएगी.
सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान, राजस्थान की ओर से
संपर्क – निखिल डे – 94140041809414004180, मुकेश – 946886200
कमल – 94134572929413457292
हरिओम
– 94138317619413831761 अमित -0987352210409873522104
फ़िरोज़ खान
मीडिया कॉडिनेटर
एच एम् आर सी बारां ।
Leave A Comment